ग्राम पंचायत डिग्गी में बुधवार को नवनिर्वाचित सरपंच हलीमा बानो ने पदभार ग्रहण किया। पूर्व सरपंच प्रेम कुमार डांगी ने नए सरपंच को कार्यभार सौंपा। इस मौके ग्रामवासियो ने पंचायत द्वार पर सरपंच समेत सभी जनप्रतिनिधियों का फूल मालाओं से अभिनदंन किया, पदभार ग्रहण करने से पूर्व सरपंच बैंडबाजों से पंचायत कार्यालय पहुंचे और कार्यभार ग्रहण किया। ग्राम पंचायत डिग्गी में नवनिर्वाचित सरपंच हलीमा बानो व उपसरपंच विजय नारायण शर्मा ने विधिवत पूजा-अर्चना की, इस मौके पर उपसरपंच शर्मा सहित वार्ड पंच ओर ग्राम विकास अधिकारी सुरेश चौधरी उपस्थित रहे, पदभार ग्रहण के बाद सरपंच हलीमा बानो ने कहा कि गांव में स्वच्छता अभियान सहित मूलभूत सुविधाओं का कार्य करवाया जाएगा तथा सम्पूर्ण गांव में भेदभाव रहित विकास कार्य करवाए जाऐंंगे। सरपंच ने कहा कि सभी ग्रामीणोंं को साथ लेकर कस्बे का विकास ही प्राथमिकता रहेगी तथा जनता ने जो मान-सम्मान व सहयोग दिया हैं। इसके बदले ग्रामीणों की सेवा कर चुकाने का प्रयास करूंगी।