उपखंड के मंंडा गांव में अज्ञात कारणों से बाडे में आग लगने से आधा दर्जन ट्रॉली चारा जलकर राख हो गया। सूचना पर मालपुरा से मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार मंडा गांव में किशन लाल मीणा के बाडे में अज्ञात कारणों से आग लगने से आधा दर्जन ट्रॉली चारा जलकर राख हो गया। गनीमत यह रही कि मालपुरा से दमकल के साथ पहुंचे अधिकारी नीरज चाहर के नेतृत्व में दमकलकर्मी अकरम, तोहिद, वकार, रमेश ने तत्काल आग पर काबू पाया। जिससे एक बडा हादसा होने से बच गया।