केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर में 14 से 18 नवम्बर के मध्य आयोजित पश्चिमी क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत वॉलीबॉल स्मैशिंग, वॉलीबॉल शूटिंग, कबड्डी, बास्केटबॉल, कैरम, टेबल टेनिस, शतरंज, बैडमिंटन, दौड, लम्बी कूद, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो एवं साइकिल रेस प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। मेजबान केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर ने वॉलीबॉल स्मैशिंग, वॉलीबॉल शूटिंग एवं बास्केबॉल में खिताब अपने नाम किए एव शतरंज (पुरूष) में अविकानगर द्वितीय स्थान पर रही। प्रधान वैज्ञानिक एवं नोडल अधिकारी सोशल मिडिया डॉ. रमेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि बास्केटबॉल एवं वॉलीबॉल शूटिंग में काजरी जोधपुर एवं वॉलीबॉल स्मैशिंग में आई सी ए आर मुख्यालय नई दिल्ली उपविजेता रहे। फुटबॉल में काजरी जोधपुर ने प्रथम एवं केन्द्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान, गोवा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी के रोचक मुकाबले में भारतीय चरागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान, झांसी की टीम ने आई सी ए आर मुख्यालय नई दिल्ली को फाइनल में हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। दौड़ प्रतियोगिताओं में 100 मीटर दौड़ (पुरूष) में राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केन्द्र, अजमेर के धावको ने प्रथम एवं आई सी ए आर मुख्यालय नई दिल्ली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 100 मीटर दौड़ (महिला) में केन्द्रीय कपास अनुसंधान संस्थान, नागपुर ने प्रथम एवं काजरी जोधपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद (पुरूष) के फाइनल नैच में आई सी ए आर मुख्यालय नई दिल्ली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं प्याज लहसुन अनुसंधान निदेशालय पुणे ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जैवलिन थ्रो(महिला) में काजरी जोधपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं भारतीय चरागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान, झांसी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। साइकिल रेस की प्रतियोगिता में केन्द्रीय कृषि वानिकी अनुसंधान संस्थान, झांसी ने प्रथम एवं काजरी जोधपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सोमवार को केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर में पश्चिम क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. प्रो. पी.एल. सरोज, निदेशक केन्द्रीय शुष्क बागवानी संस्थान, बीकानेर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. गोपाल लाल, निदेशक राष्ट्रीय बीजीय मसाला, अजमेर, डॉ. जगदीश राणे, निदेशक राष्ट्रीय अजैविक स्ट्रेस प्रबंध संस्थान, बारामती एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के वित्तीय निदेशक गोविन्द प्रसाद शर्मा ने शिरकत की। समारोह की अध्यक्षता केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर के कार्यकारी निदेशक डॉ. राघवेन्द्र सिंह ने की। उपरोक्त प्रतियोगिता के आयोजन सचिव डॉ. अरूण तोमर रहे। समापन समारोह के अंत में संस्थान के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सुरेश कुमार ने धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया। बाहर से आई टीमों ने अपने फीडबैक में अविकानगर द्वारा खेल प्रतियोगिताओं के दौरान की गई व्यवस्थाओं की प्रशंसा की।