7 माहेश्वरी समाज के महेश सेवा सदन में वातानुकुलित विंग श्रीकुंज का भव्य उदघाटन

0
70
Grand inauguration of air-conditioned wing Shrikunj at Mahesh Seva Sadan of Maheshwari Samaj
Grand inauguration of air-conditioned wing Shrikunj at Mahesh Seva Sadan of Maheshwari Samaj

सेवा सदन की शानदार व्यवस्थाओं को देखकर अतिथियों ने स्थानीय समाज की जमकर सराहना की माहेश्वरी समाज मालपुरा के महेश सेवा सदन में हुआ नवनिर्मित वातानुकूलित विंग श्रीकुंज का भव्य उद्धघाटन समारोहपूर्वक किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि बजरंग जाखोटिया जयपुर, अध्यक्षता केदारमल भाला जयपुर, विशिष्ट अतिथि रमेशचन्द छापरवाल किशनगढ,  रमाकांत बाल्दी अजमेर, श्रीमती सुशीला बाहेती मालपुरा रहे। इस अवसर पर प्रदेश अध्य्क्ष विजय शंकर मूंदडा भी उपस्थित रहे। समारोह में मुख्य अतिथि ने कहा कि छोटे कस्बो में इतना विशाल और भव्य बनना यह माहेश्वरी समाज के लिए बहुत गौरव की बात है। आज देश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों पर भव्य और विशाल माहेश्वरी भवन है। अध्यक्षता करते हुए केदारमल भाला ने कहा कि मालपुरा माहेश्वरी समाज को में दिल से साधुवाद देता हूं जिन्होंने मालपुरा में ऐसा भवन बनाया और निरन्तर नई प्रगति की ओर अग्रसर है। इस अवसर पर समाज अध्यक्ष सुनील परतानी ने श्री कुंज की विस्तार से जानकारी दी। मंत्री राधेश्याम मांगधना, रामदास बाहेती, रामबाबू परतानी, नोरत बिडला, अशोक काबरा, महेश माहेश्वरी, सरंक्षक गिरधारी लाल आगीवाल, शिवराज हेडा, ओमप्रकाश मांगधना सहित सभी समाज बंधुओं ने अतिथियों का अभिनंदन किया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष घीसालाल बल्दवा सहित जयपुर, देवली, टोंक, टोडा, लाम्बाहरिसिंह सहित अन्य क्षेत्रों से आए माहेश्वरी बन्धु उपस्थित हुए। माहेश्वरी महिला प्रगति मंडल मालपुरा द्वारा महेश वन्दना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। समारोह में समाजसेवी नोरतमल जी नुवाल सहित भामाशाहों का सम्मान किया गया समारोह का संचालन अरुण काबरा ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here