घूमर को राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने व रिकॉर्ड के लिए भव्य और ऐतिहासिक आयोजन मानसरोवर वीटी रोड मैदान में आयोजित हुआ। जिसमे हजारो महिलाओं ने एक कीर्तिमान दर्ज करवाया। हजारो महिलाओं का एक साथ घूमर नृत्य कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुवे मुख्य आयोजक बॉलीवुड एक्टर आर्यन माहेश्वरी ने बताया कि घूमर को अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है । कार्यक्रम की शुरुवात विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय महमन्त्री एमएफए- पवनकुमार पारीक,मुख्य आयोजक आर्यन माहेश्वरी, हेल्प इंडिया के डॉ जगदीश पारीक ओर श्रीमती नीना गुप्ता,केतन माहेश्वरी ने दीप प्रज्वल्लन करके किया। विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय महमन्त्री ने इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताते हुवे, हमारी सांस्कृतिक और परम्परा को सजीव रखने में सार्थक कदम बताया। यूथ फाउंडेशन के डॉ जगदीश पारीक ने महिलाओ के स्वास्थ्य और शिक्षा को स्वालम्बन बनाने के लिए चल रही योजनाओं से अवगत करवाया। मंच संचालन डॉ रितिका पारीक,प्रीति और आर जे एश ने किया।