ग्राम पंचायत सहायक संघ के तत्वावधान में ग्राम पंचायत सहायकों का कार्यकाल बढ़ाने की मांग को लेकर विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। ग्राम पंचायत सहायक संघ के सदस्यों ने विकास अधिकारी राजेश्वर यादव को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि सभी ग्राम पंचायत सहायक के पद पर वर्ष 2017 से लगातार कार्यरत हैं। वर्तमान में हमारा कार्यकाल समाप्त हो गया है सरकार से वार्ता के उपरांत सभी मुय कार्यकारी अधिकारियों को मौखिक निर्देश जारी कर दिए गए हैं तथा अन्य कई जिलों में विकास अधिकारी द्वारा यह लिखित आदेश भी जारी किए गए हैं। ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध किया गया कि मालपुरा पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायत सहायकों का कार्यकाल बढ़ाने के आदेश जारी कर उन्हें राहत प्रदान की जाए।