7 वर्षों बाद मिला सही नाम

0
16
tonk
प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत पंचायत समिति देवली की ग्राम पंचायत राजकोट में आयोजित शिविर के दौरान शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी भारत भूषण गोयल को ग्राम संग्रामपुरा निवासी हरजीलाल पुत्र लादू भील ने अपनी पीड़ा सुनाई। प्रार्थी ने कहा कि ग्राम संग्रामपुरा में उसकी खातेदारी भूमि है। उसके पिता की 7 वर्ष पूर्व मृत्यु के बाद विरासत नामान्तकरण दर्ज करते समय उसका नाम प्रभुलाल पुत्र लादू दर्ज कर दिया गया। जिससे वह बहुत परेशान रहता है। उसने शिविर प्रभारी के समक्ष नाम शुद्ध किए जाने के लिए जरूरी दस्तावेज को साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत किए। शिविर प्रभारी द्वारा तहसीलदार, भू-अभिलेख निरीक्षक एवं पटवारी के द्वारा तथ्यों की जांच करवाई गई। साथ ही इस आशय का प्रार्थी से शपथ पत्र लिया गया। जांच के पश्चात 136 एलआर एक्ट के तहत 7 वर्षों से गलत नाम प्रभुलाल पुत्र लादू के स्थान पर हरजीलाल पुत्र लादू भील दर्ज करने के आदेश दिए गए। मौके पर ही नाम दुरूस्त होने पर हरजीलाल ने खुशी जाहिर करते हुए राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान की प्रशंसा की। हरजीलाल ने कहा आज मेरा काम हुआ, मैं खुश हूूूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here