राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेकर गोलड मैडल प्राप्त कर लौटने पर खिलाडी छात्र का भव्य स्वागत किया गया। भारतीय स्कूल गेम्स फैडरेशन ऑफ इण्डिया 2019-20 द्वारा आयोजित 65वीं एसजीएफआई द्वारा नेशनल गल्र्स/ब्वॉयज प्रतियोगिता 26 से 29 दिसम्बर तक कवर्धा छतीसगढ में आयोजित 14 वर्षीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में सीबीएसई टीम की ओर से खेल रहे संदीपन एकेडमी मालपुरा में कक्षा 8 में अध्ययनरत मोहम्मद आसिम ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर फाइनल में दिल्ली को 3-1 के अंतर से हरा कर गोल्ड मैडल प्राप्त कर पूरे देश में मालपुरा का नाम रोशन किया है। जिनको छत्तीसगढ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के सुपुत्र सांसद अभिषेक सिंह ने मैडल व ट्रॉफी प्रदान कर बधाई दी। गोल्ड मैडल जीतकर मालपुरा लौटने सॉफ्टबॉल संघ टोंक व मालपुरावासियों सहित संदीपन एकेडमी के संस्था प्रधान व शाला स्टाफ सदस्यों ने छात्र मोहम्मद आसिम का शानदार स्वागत किया। छात्र की इस उपलब्धि पर शहरवासियों एवं इष्ठमित्रों ने बधाई देकर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सॉफ्टबॉल संघ के जिलाध्यक्ष रमेश चंद शर्मा ने भी छात्र की इस उपलब्धि पर गर्व जताया है।