सनातन संस्कृति में सावन माह में त्यौंहारों की धूम लगी ही रहती है। सावन माह में त्यौंहारों व व्रतों के चलते हलवाई बाजार भी अनलॉक के बाद धीरे-धीरे रफ्तार पकडने लगे हैं। लेकिन कोरोना के चलते लोगों को सोशल डिस्टेंस व अन्य नियमों की पालना करना भी जरूरी है। तीज व सिंझारा के पर्व पर मिठाईयों में घेवर का विशेष महत्व माना जाता है।
उपखंड क्षेत्र में कई जगहों पर त्यौंहारो को लेकर बाजारों में मिष्ठान की दुकानों पर घेवर बनने लगे हैं। तीज सिंझारा पर्व पर घेवर की मिठास सबको खूब भाती है, जिसको लेकर हलवाई घेवर बनाने में जुटे हुए दिखाई देने लगे हैं।
अपने उत्पाद, ब्रांड या प्रतिष्ठान के प्रचार-प्रसार हेतु अखबार व वेबसाइट पर विज्ञापन देने हेतु संपर्क करे
कई दिन पहले ही भाई अपनी बहनों के तीज पहुंचाने की परंपरा निभाना शुरू कर देते हैं। इसलिए बाजार भी गुलजार होने लगे हैं।
यह भी देखे :- कोरोना कार्यकाल सहित प्रशासनिक सेवाओं की बेहत्तर व्यवस्था के लिए जताया आभार