पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक स्थगित किए जाने की घोषणा की गई है। पंचायत समिति विकास अधिकारी सतपाल कुमावत ने बताया कि पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक 22 अप्रैल को प्रात: 11 बजे प्रधान सकराम चौपडा की अध्यक्षता में राजीव गांधी सभागार में आयोजित होना प्रस्तावित था। कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार से प्रसार को देखते हुए इसके प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु 19 अप्रैल से 3 मई तक सम्पूर्ण प्रदेश में जन अनुशासन पखवाडे के क्रम में प्रमुख शासन सचिव गृह विभाग के आदेशो की पालना में साधारण सभा की बैठक स्थगित की गई है। उल्लेखनीय है कि पंचायत समिति में प्रधान, उपप्रधान के निर्वाचन के पश्चात जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र के विकास को लेकर इसे महत्वपूर्ण माना जा रहा था। लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना के चलते इसे स्थगित किया गया है।