गैंगरेप मामले में 24 घण्टे में आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार, एक बाल अपचारी निरूद्ध

0
118

पचेवर थाना क्षेत्र के बाछेड़ा गांव में किशोरी को अगुवाकर गैंगरेप किए जाने के मामले में पुलिस ने महज 24 घण्टे में घटना का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक टोंक आदर्श सिद्धु ने जानकारी दी कि 6 मई को थाना पचेवर पर एक बालिका ने अपने परिजनों के साथ उपस्थित होकर एक रिपोर्ट पेश की जिस पर प्रकरण संख्या 62/2020 धारा 363, 366, 376 डी आई पी सी एवं 5(जी)/6 पोक्सो एक्ट में दर्ज किया जाकर अनुसंधान का महिला अपराध अनुसंधान सैल टोंक पुलिस उपाधीक्षक जग्गूराम पूनिया द्वारा प्रारम्भ किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी टोंक एवं एएसपी मालपुरा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया व पीडिता से घटना की जानकारी ली। एसपी सिद्धु के निर्देशन में एएसपी मालपुरा गोरधन लाल सौंकरिया, डीएसपी चक्रवर्ती सिंह राठौड, थानाधिकारी पचेवर सत्यनारायण व डिग्गी थानाधिकारी हीरालाल के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा 24 घण्टें के भीतर ही सभी आरोपियों को दस्तयाब कर महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए वारदात का खुलासा किया। आरोपियों को अनुसंधान अधिकारी जग्गूराम उपाधीक्षक द्वारा प्रकरण में गिरफ्तार किया एवं एक विधि से संघर्षरत किशोर को निरूद्ध किया जाकर अनुसंधान प्रारम्भ किया। एसपी ने बताया कि डिग्गी थाना क्षेत्र के इस्लामपुरा निवासी निसार खान सलमान जाकिर को गिरफ्तार किया गया। वहीं विधि से संघर्षरत किशोर को निरूद्ध किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here