मौज-मस्ती बंद, घण्टी बजने के साथ ही एक बार फिर से गुलजार हुए स्कूल

0
275

वैश्विक महामारी कोरोना के चलते पिछले नो माह 27 दिन से बंद पडे स्कूल घण्टी बजने के साथ ही एक बार फिर से गुलजार हो उठे जहां लम्बी छुट्टी के बाद विद्यार्थियों की चहल-पहल दिखाई दी। राज्य सरकार द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय के तहत कोरोना एडवायजरी की पालना के साथ सरकारी स्कूलों को खोलने के निर्देश जारी किए गए है। जिसके चलते सोमवार से स्कूल खुले व विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों में भी प्रसन्नता व उत्साह की लहर दिखाई दी। अपने-अपने नौनिहालों के भविष्य को लेकर चिंतित दिखाई देने वाले अभिभावकों के लिए स्कूल खुलने की खबर किसी राहत से कम नहीं है। विद्यार्थियों को स्कूल में थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइजर के पश्चात प्रवेश दिया गया। प्रधानाचार्य व अन्य व्याख्याताओं ने प्रवेश के समय मोर्चा संभाला तथा सम्पूर्ण समय में सख्ती से कोरोना एडवायजरी की पालना करवाई। तकरीबन 10 माह के बाद आज फिर से सूने विद्यालय विद्यार्थियों से गुलजार हो उठे। क्षेत्र के सबसे बडे स्कूल राज उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा में सुबह 9.30 बजे से ही विद्यार्थियों का तांता लग गया । यहां करीब 1700 विद्यार्थी नामांकित है जिनमे से आज आधे ही बुलाये गए। जिनमे करीब 700 विद्यार्थी स्कूल आए। प्रधानाचार्य गिरधर सिंह सुबह 9.30 बजे से ही अपनी टीम के साथ मुख्य द्वार पर तैनात रहे। जहां सभी बच्चों का टेम्परेचर लिया गया, सैनिटाइजर कराया गया और जिनके पास मॉस्क नही था उन्हें मॉस्क दिया गया फिर ही विद्यालय में प्रवेश दिया गया। प्रधानाचार्य सिंह ने बताया कि कक्षा कक्षों में भी पर्याप्त दूरी बना कर छात्रों को व्यवस्थित ढंग से बैठाया गया। टाइम टेबल के अनुसार दिन भर शिक्षण कार्य करवाया गया। लंबे समय के बाद एक बार पुन: छात्रों व शिक्षकों में एक उत्साह का माहौल देखा गया। प्रधानाचार्य ने बताया कि कोविड 19 की एडवायजरी का पूरा पालन किया जा रहा है। विद्यालयों में हैंडवाश हेतु तकरीबन 10 जगहों पर साबुन पानी की व्यवस्था की है। छात्रों को विद्यालय में खाने पीने की सामग्री आपस में बांटने व उपयोग करने को मना किया गया है। लम्बे समय के बाद शुरू हुए विद्यालयों में विद्यार्थियों में भी पढाई के प्रति उत्साह का माहौल देखा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here