राज उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा में निशुल्क पाठयपुस्तक वितरण आभियान की शुरुवात हुई

0
33
Free textbook distribution campaign started in Raj Higher Secondary School, Malpura
Free textbook distribution campaign started in Raj Higher Secondary School, Malpura

मालपुरा ब्लॉक के सबसे बड़ी सरकारी विद्यालय में राज्य सरकार के निशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण आभियान के तहत नवप्रवेशित और अध्ययनरत छात्र छात्राओं को प्रधानाचार्य गिरधर सिंह,अभिभावकों और शिक्षकों की उपस्थिति में निशुल्क पाठ्यपुस्तके वितरित की गई। प्रधानाचार्य ने बताया की नवीन सत्र में 400 से अधिक नव प्रवेश फार्म जारी हो चुके हैं।
प्रभारी व्याख्याता चेतन प्रकाश बैरवा ने जानकारी दी की विद्यालय में पाठ्य पुस्तकें प्राप्त हो चुकी है और प्रवेश के साथ ही पुस्तके दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here