राजकीय उमा विद्यालय मालपुरा में शनिवार को छात्राओं को नि:शुल्क साईकिलों का वितरण किया गया। विद्यालय भवन में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष आशा-महावीर नामा, विशिष्ठ अतिथि राजपुरा ग्राम पंचायत पूर्व सरपंच दिलखुश शर्मा ने शिरकत की। समासेवी रामजीलाल शर्मा, प्रधानाचार्य गिरधर सिंह भी मौजूद रहे। संस्था की ओर से अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में पालिकाध्यक्ष नामा ने कहा कि आज हर क्षेत्र में महिलाएं आत्मनिर्भर एवं निडर होकर आगे बढ रही है। लेकिन उसकी असली शक्ति उसकी शिक्षा है। उन्होंने कहा कि बालिकाएं बिना किसी झिझक के लगातार मेहनत कर श्रेष्ठ परिणाम देकर अपने शहर, परिवार व विद्यालय का नाम रोशन करे। राजकीय उमा विद्यालय सोडा-बावडी में शनिवार को नि:शुल्क साईकिल वितरण समारोह का आयोजन हुआ। विद्यालय परिसर में आयोजित समारोह में कक्षा 9 की 21 छात्राओं को नि:शुल्क साईकिलों का वितरण किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि उपजिला प्रमुख एडवोकेट अवधेश शर्मा, जिला परिषद सदस्य किशन लाल फगोडिया, नायब तहसीलदार डिग्गी प्रहलाद सिंह, रामफूल तिवाडी, जीएसएस अध्यक्ष सौभाग देवी सरपंच के आतिथ्य में समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में खेमराज खटीक प्रधानाध्यापक भी मौजूद रहे। इस अवसर पर अतिथियों ने अपने सम्बोधन में बालिका शिक्षा की योजनाओं की जानकारी देते हुए नि:शुल्क साईकिल वितरण योजना को मील का पत्थर बताया। सभी अतिथियों ने अपने-अपने उदबोधन में आह्वान किया कि कहीं भी कोई शिक्षा से वंचित ना रहे। हमारा दायित्व है कि हर घर में शिक्षा का उजियारा फैलना चाहिए।