मालपुरा उपखंड के चबराना गांव में बाड़े की जमीन पर कब्जा करने के मामले में शनिवार को दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इनमें छह जनों के गंभीर चोटे आई। डिग्गी अस्पताल में एक की हालत अधिक खराब होने पर टोंक रेफर कर दिया। एक ही परिवार के बीच एक बाडे की जमीन पर कब्जा करने के विवाद को लेकर पहले कहासुनी हुई तथा बाद में दोनों पक्षों में एक दूसरों पर जमकर हमला किया।