मालपुरा पुलिस ने बृजलाल नगर के एक आवासीय मकान से संचालित किए जा रहे आइपीएल मैच में सट्टा लगाते चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड के नेतृत्व में थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बृजलाल नगर दूदू रोड पर आवासीय कॉलोनी के एक मकान से आइपीएल मैच पर सट्टा लगाते हुए 4 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपाधीक्षक राठौड ने बताया कि कार्रवाई में मुख्य आरोपी मालपुरा निवासी रवि कुमार स्वामी, मुसबीर, दिलदार खां तथा मोहम्मद अतीक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से दस हजार बीस रूपयों की नकदी सहित चार मोबाईल फोन व एक एलईडी टीवी बरामद की गई है।