फंदे पर लटकता मिला विवाहिता का शव

0
79

डिग्गी कस्बे में देर शाम को एक 21 वर्षीय विवाहिता का शव अपने ही घर में फंदे से झूलता मिला जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को नीचे उतरवा कर अपने कब्जे में लिया तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के मुर्दाघर में रखवाया। पीहर पक्ष की मांग पर दूसरे दिन मृतका का मालपुरा सामुदायिक अस्पताल में मेडिकल बोर्ड गठित कर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया। पीहर पक्ष की ओर से डिग्गी थाना पुलिस के समक्ष मृतका की दहेज के लिए हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम को जैसे ही डिग्गी निवासी पति राजेश अपने घर में घुसा तो पत्नि सोना सैनी को फांसी के फन्दे पर झूलता पाया। घटना को देखकर राजेश हक्का-बक्का रह गया तथा चिल्लाने लगा। शोर सुनकर पडौसी मौके पर एकत्रित हो गए। तत्काल थाना पुलिस को मामले की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतका के शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा किया तथा शव को अपने कब्जे में लेकर डिग्गी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के मुर्दाघर में रखवाया। थानाधिकारी नियाज मोहम्मद ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में हुई विवाहिता की मौत के मद्देनजर मृतका के निवाई निवासी पीहर पक्ष को भी सूचित किया गया। जिसके बाद डिग्गी पहुंचे पीहर पक्ष के नवरतन सैनी निवासी निवाई की ओर से थाना पुलिस के समक्ष प्राथमिकी दर्ज करवाई गई जिसमें ससुराल पक्ष द्वारा दहेज मांगे जाने का आरोप लगाते हुए मृतका की दहेज के लिए हत्या किए जाने की बात कही गई है। थाना पुलिस ने रविवार को सुबह मालपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मेडिकल बोर्ड गठित करवाकर मृतका सोना सैनी का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा। थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है मृतका सोना सैनी निवासी निवाई की वर्ष 2015 में डिग्गी निवासी राजेश के साथ शादी हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here