उपखंड के चांदसेन स्थित भैंरूसागर बांध के नहरी क्षेत्र में गुरूवार को एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची डिग्गी थाना पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया व आस-पास के क्षेत्र के ग्रामीणों से मृतक युवक की शिनाख्तगी का प्रयास किया। जिसके बाद मृतक की शिनाख्त मीणो की ढाणी निवासी कन्हैयालाल पुत्र पप्पू मीणा के रुप में हुई। थानाधिकारी हीरालाल ने बताया कि मृतक युवक कन्हैयालाल मीणा बीते तीन-चार दिन से अपने घर से लापता था। परिजनों द्वारा इस मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दी गई थी। इसी दौरान गुरूवार को ग्रामीणों द्वारा चांदसेन के नहरी क्षेत्र में शव मिलने की जानकारी मिली थी। थानाधिकारी हीरालाल ने बताया कि डिग्गी सीएचसी से शव का मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों को सौपा गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।