पूर्व उप जिला प्रमुख अवधेश शर्मा ने गुरूवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री व टोंक विधायक सचिन पायलट से मिलकर मालपुरा क्षेत्र की समस्याओं के बारे में अवगत कराया। उन्होंने गर्मी में क्षेत्र में हैंडपंप, नलकूपों को विशेष ध्यान में रखते हुए पेयजल आपूर्ति बराबर करवाए जाने व सुचारू रूप से संचालन के लिए आग्रह किया तथा क्षेत्र में चरागाहों पर हो रहे अतिक्रमण की समस्या से अवगत करवाते हुए आने वाले भीषण गर्मी के समय में मवेशियों के लिए पशुपालकों को होने वाली परेशानियों से अवगत करवाया। उप जिला प्रमुख ने पूर्व उपमुख्यमंत्री से मालपुरा उपखण्ड क्षेत्र के समस्त चरागाहों को अतिक्रमण मुक्त करवाने का आग्रह किया।