रामपुरा (गनवर) में आज बालाजी क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का पूर्व उप जिला प्रमुख अवधेश शर्मा ने हाथ में बल्ला थाम शॉट् लगाकर शुभारंभ किया। शुभारंभ समारोह में पूर्व उपजिला प्रमुख अवधेश शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। प्रतियोगिता में विजेता को 11000 रु व उपविजेता को 5100 रु नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इस दौरान उपसरपंच बद्री मेंबर मनोज उपाध्याय, अक्षित कुमार, रामविलास सैनी सत्यनारायण शर्मा सहित अन्य युवा व खिलाडी उपस्थित रहे।
17 वर्ष में चांदली व 19 वर्ष में संवारिया बनी विजेता
लाम्बाहरिसिंह ग्राम में आयोजित 65वी जिला स्तरीय छात्रा कबड्डी प्रतियोगिता में 17 वर्ष में चांदली विद्यालय की टीम प्रथम रही वहीं 19 वर्ष में संवारिया की टीम प्रथम रही। विजेता टीमों को उपखंड अधिकारी रामकुमार वर्मा, उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड़, सीआर रूपचंद आकोदिया, थाना प्रभारी प्रभु सिंह चुंडावत व अन्य ने ट्रॉफी प्रदान की।