पूर्व मंत्री व वर्तमान भाजपा विधायक अजमेर वासुदेव देवनानी एवं भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र पराणा ने शनिवार को डिग्गी स्थित विश्विप्रसिद्ध श्री कल्याण जी महाराज के दर्शन किए।
मंदिर में कल्याण धणी को शीश नवाया। वही पुजारी सत्यनारायण शर्मा और नरसी शर्मा ने किया स्वागत साथ ही ट्रस्ट की ओर से भी स्वागत किया गया।
व्हाट्सएप व्यू वन्स फीचर जल्द ही शुरू हो रहा है, यह क्या है, यह कैसे काम करता है
विधायक देवनानी ने प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की और साथ ही कोरोना से देश की रक्षा करने के लिए प्रार्थना की। इस दौरान ट्रस्ट सदस्य व पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष सोनी व पार्षद सौरभ कनोजिया व सुरेन्द राव मौजूद रहे।