चायत समिति सदस्य के लिए नामांकन का क्रम शुरू होने के बावजूद जहां पिछले दो दिनों में किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया था वहीं शनिवार को अलग-अलग वार्डो से चुनाव लडने के इछुक अयर्थियों ने नामांकन भरा। इसके चलते न्यायालय परिसर में भारी चहल-पहल दिखाई दी। इसी क्रम में पूर्व उपप्रधान गोपाल गुर्जर औद्योगिक क्षेत्र से ढोल-नगाडों के साथ समर्थको सहित जुलूस के रूप में निर्वाचन कार्यालय पहुंचे जहां रिटर्निंग ऑफीसर डॉ. राकेश कुमार मीणा के समक्ष वार्ड 9 से इण्डियन नेशनल कांगे्रस के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर गुर्जर के साथ मौजूद समर्थकों ने भारी उत्साह दिखाया तथा जमकर नारेबाजी की। गुर्जर ने न्यायालय परिसर में मौजूद गणमान्य लोगों से आशीर्वाद लिया। गौरतलब है कि इस बार पंचायत समिति में 23 वार्डो से चुनकर आने वाले जनप्रतिनिधि मिलकर सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित सीट पर प्रधान का चयन करेंगे।