राजपूत सभा भवन (छात्रावास) में गुरुवार को श्री राजपूत सभा द्वारा थानाधिकारी MALPURA गोपाल सिंह नाथावत का स्थानांतरण होने पर साफा व माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर विदाई सम्मान किया गया।
यह भी देखे :- स्कूटी पाने वाली छात्राओं को बनवाना होगा लर्निंग लाईसैंस
वही इस दौरान नवीन थानाधिकारी कैलाश बिश्नोई का भी साफा व माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया।
यह भी देखे :- उमस और भीषण गर्मी में त्रस्त कर रही मनमानी, बिजली कटौती से ग्रामीणो में भारी आक्रोश
इस अवसर राजपूत सभा इकाई मालपुरा के अध्यक्ष धन सिंह राजावत, भंवर सिंह देशमा, शेर सिंह राजावत, जय सिंह खंगारोत नगर, भंवर सिंह श्योपुर, वीरेंद्र सिंह, प्रभु सिंह, जोरावर सिंह, भंवर सिंह, शिवराज सिंह बापून्दा, करण सिंह बरोल, कुलदीप सिंह तितरिया व राजेन्द्र सिंह डेठानी व अन्य गणमान्य सरदार मौजूद रहे।
यह भी देखे :- मालपुरा शहर में बेतरतीब ढंग से खडे वाहनों पर की कार्रवाई, मचा हडकम्प