सिकोईडिकोन द्वारा 30 31 अक्टूबर को आई पार्टनर के सहयोग से ग्राम जयसिंहपुरा में दो दिवसीय बाल पंचायत क्षमतावर्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें बाल पंचायत से जुडे 42 सदस्यों ने भाग लिया। 30 अक्टूबर को ग्राम जयसिंहपुरा में हनुति हनुमान मंदिर धर्मशाला में बाल पंचायत गठन के उद्देश्य की जानकारी किशन लाल जाट सिकोईडिकोन शाखा प्रभारी मालपुरा ने दी एवं बाल अधिकारों की जानकारी संस्था प्रतिनिधि डॉ.अनिल ने देते हुए बताया कि ग्राम स्तर पर बच्चों को अपनी समस्याओं पर चर्चा करने हेतु मंच उपलब्ध करवाना है। संस्था निदेशक मंजूबाला जोशी ने विद्यालय, ग्राम स्तर पर उनके सामने आ रही समस्या के बारे में बैठक के माध्यम से समाधान करवाने को कहा गया। 31 अक्टूबर को बाल पंचायत के सदस्यों को पुलिस थाना डिग्गी से गजेन्द्र सिंह, मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी कार्यालय से असद मलिक ने बच्चों की विजिट करवाई एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी दी तथा महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कमलेश बागडी ने बच्चों को विभाग द्वारा देय विभिन्न योजनाओं एवं अधिकारों की जानकारी दी।