राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तुंदेड़ा व सेलसागर में कक्षा 8 के विद्यार्थियों का विदाई समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्वामी विवेकानंद माड़ल स्कूल के प्रधानाचार्य जगदीश सिंह दरोगा ने अपने आशीर्वचन में विद्यार्थियों से कठिन मेहनत करने का आह्वान किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि दरोगा ने कहा कि कठिन मेहनत से किए जाने वाले सभी कार्यो में सदैव सफलता प्राप्त होती है। इस अवसर पर पारली स्कूल के प्रधानाचार्य रामधन जाट, नवलकिशोर टेलर, हरिराम खेजड़, रणजीत मीणा, ताहिर अली, सलीम अहमद, राधेश्याम गुर्जर, अम्बरीश गौत्तम आदि उपस्थित रहे। तुंदेड़ा स्कूल के प्रधानाध्यापक सत्यनारायण जांगिड़ ने तथा सेलसागर स्कूल में प्रधानाध्यापक संजय कुमार जांगिड़ ने मंच संचालन किया व अतिथियों का आभार जताया।