उच्चाधिकारियों के निर्देशों की समय पर करे पालना: एसडीएम डॉ. मीणा

0
117

एसडीएम डॉ. राकेश कुमार मीणा ने बताया कि कोविड-19 से संबंधित कार्य जो उच्च अधिकारियों द्वारा बूथ लेवल अधिकारीयों को एक टीम के माध्यम से डोर टू डोर सर्वे एवं दवाईयां वितरण कार्य दिये गये है उक्त कार्य में कई बूथ लेवल अधिकारीयों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। उच्च अधिकारियों को निरिक्षण के दौरान भी कई बी. एल. ओ अनुपस्थित रहते है। कोरोना महामारी के वर्तमान परिदृश्य के मध्यनजर कोरोना महामारी से संबंधित जो भी कार्य आपको उच्च अधिकारियों द्वारा दिये गये हैं उनमें लापरवाही बरतना एक गंभीर विषय है। एसडीएम डॉ. मीणा ने कहा कि उच्च अधिकारियों के निर्देशों की पालना समय पर करें एवं अपने अपने दायित्वों का पालन मुख्यालय पर रहकर करने की सुनिश्चितता करे। उन्हानें चेतावनी देते हुए कहा कि कोविड-19 से संबंधित किसी भी कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर सम्बन्धित कर्मचारी के विरुद्ध चुनाव आयोग एवं आपदा प्रबंधन के नियमों के अनुरूप कार्यवाही प्रस्तावित कर दी जायेगी। जिसके लिये वह स्वयं जिम्मेदार होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here