गणतंत्र दिवस जयपुर में जल भवन पर मुख्य अभियंता (प्रशासन) ने किया ध्वजारोहण

0
129

देश का 72वां गणतंत्र दिवस जयपुर में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के प्रदेश मुख्यालय ‘जल भवन‘ पर हर्षोल्लास के साथ सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए समारोहपूर्वक मनाया गया। जल भवन पर मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अभियंता (प्रशासन) राकेश लुहाड़िया ने घ्वजारोहण किया। इस मौके पर लुहाड़िया ने देशभक्ति को आन, बान और शान बताते हुए सभी से इसी जज्बे के साथ अपना योगदान देने को कहा। मुख्य अभियंता-तकनीकी श्री संदीप शर्मा ने अपने सम्बोधन में गणतंत्र के स्वरूप और इतिहास पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर मौजूद अधिकारियों-कर्मचारियों ने दी एक दूसरे को ‘राष्ट्रीय पर्व‘ पर बधाई देते हुए अपनी खुशी का इजहार किया। कार्यक्रम का संचालन जलदाय विभाग के सेवानिवृत कार्मिक नरेन्द्र भार्गव ने किया। वे गत 41 वर्षों से जल भवन पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों का संचालन रहे है। इस मौके पर अधीक्षण अभियंता देवेन्द्र कोठारी, अधिशाषी अभियंता सुनील मानवताल एवं नरेश बैरवा, सहायक अभियंता नरेंद्र शर्मा, निजी सहायक रवि खाकसा, कनिष्ठ अभियंता आकांक्षा गुप्ता एवं सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुशील शर्मा सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here