शांतिभंग व संदिग्धावस्था में पांच गिरफ्तार

0
39

मालपुरा थाना पुलिस ने गश्त के दौरान संतोषप्रद जवाब नहीं दिए जाने पर तीन संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी गोपाल सिंह नाथावत ने बताया कि अजमेर रोड पर गश्त के दौरान संदिग्धावस्था में दो लोगों के घूमते पाए जाने पर पूछताछ में संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया तथा आपस में झगडा करने लगे। जिस पर थाना पुलिस ने नन्दा पुत्र मुकना मोग्या निवासी अबापुरा व रामजीलाल पुत्र कान्हाराम मोग्या को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। वहीं गोरधन उर्फ गोरया पुत्र अबालाल उर्फ अमल्या मोग्या निवासी शेरगढ व पीमूण थाना मालपुरा हाल छीपट की ढाणी को बस स्टैण्ड के पास मकानों की रैकी करते हुए संदिग्धावस्था में घूमते हुए गिरतार किया। आरोपी पर गछीपुरा, कीलवा, डेगाना जिला नागौर में चोरी के मामलों में संलिप्त होने की संभावना है। आरोपी के विरूद्ध मालपुरा, टोडारायसिंह, केकडी, बूंदी, अरांई, लाबाहरिसिंह, सावर, दूदू में भी चोरी, नकबजनी, आर्स एक्ट के कुल 18 प्रकरण दर्ज है। इसके साथ अन्य कालू मोग्या पुत्र देवा मोग्या निवासी जरेली, धर्मा पुत्र देवा निवासी जरेली, लुटरिया पुत्र कल्याण मोग्या निवासी मंगली खुर्द हिण्डौली भी चोरी, नकबजनी करने में शरीक रहते है। कालू मोग्या थाना टोडारायसिंह नकबजनी के प्रकरण में फिलहाल न्यायिक अभिरक्षा में चल रहा है। गोरधन स्वयं भी अव्वल दर्जे का शांतिर बदमाश है तथा अन्य चोरियों में भी लिप्त होने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here