आगामी पंचायतराज चुनावों को लेकर पंचायत समिति सभागार में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम डॉ. राकेश कुमार मीणा ने कार्मिको एकदिवसीय कार्यशाला में निष्पक्ष ढंग से चुनाव सम्पन्न करवाने को लेकर प्र्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मौजूद बीएलओं, अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों सहित कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए एसडीएम डॉ. मीणा ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पंचायत राज चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जा चुकी है तथा निश्चित तिथी पर ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर सरपंच व वार्ड पंच पदों के लिए चुनाव सम्पन्न करवाए जाऐंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान कार्य करने वाले मतदान दल को निश्चित समय पर मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर अपनी स्थिति सुनिश्चित करने के साथ-साथ मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर आवश्यक सामान आदि की सूची तैयार करनी है तथा मतदान केन्द्रों पर छाया-पानी एवं सुरक्षा की व्यवस्थाओं पर सेक्टर प्रभारी को रिपोर्ट देनी है। डॉ. मीणा ने कहा कि चुनाव एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है जिसमें सभी को मिलकर टीम भावना से कार्य करते हुए शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से चुनाव सम्पन्न करवाना सब की जिम्मेदारी है। मतदान पूर्व एवं मतदान के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों पर भी विस्तार से जानकारी दी। डॉ. मीणा ने बताया कि वार्ड पंचो का मतदान बैलेट पेपर से तथा सरपंच पद के लिए ईवीएम व वीवीपैट के जरिए चुनाव सम्पन्न करवाए जाऐंगे। डॉ. मीणा ने मतदान से जुडे सभी कार्मिकों का उत्साहवर्धन किया। कार्यशाला में मौजूद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोवर्धन लाल सौंकरिया ने भरोसा दिलाया कि सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा की पूर्ण व्यवस्था की जाएगी तथा सभी मतदान केन्द्र सम्बन्धित थाना क्षेत्रों से सीधे जुडे रहेंगे। सेक्टर व जोन प्रभारियों के साथ-साथ पुलिस अधिकारी लगातार गश्त पर रहेंगे तथा सभी थाना क्षेत्रों में रिजर्व पार्टिया मौजूद रहेगी। सभी मतदान केन्द्रों पर सशस्त्र पुलिसबल, सादा वर्दी एवं महिला कांस्टेबल भी तैनात रहेंगे। बैठक में एएसपी गोवर्धन लाल सौंकरिया, पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड, तहसीलदार अनिल कुमार चौधरी, डिग्गी नायब तहसीलदार प्रहलाद सिंह सहित अन्य पदाधिकारी