ग्राम लावा के राजकीय उमा विद्यालय में जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर ने चौपाल के दौरान आयोजित जनसुनवाई में ग्राम पंचायत क्षेत्र के सभी गांव-ढाणियों से आए ग्रामीणों की समस्या को ध्यान से सुना व सबन्धित विभाग के अधिकारियों को तत्काल समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कई समस्याओं का तो मौके पर ही समाधान करवाया। इस दौरान लावा में नर्सरी में जिला कलक्टर ने पौधरोपण भी किया। रात्रि चौपाल में जिला परिषद के मुय कार्यकारी अधिकारी नवनीत कुमार, उपखंड अधिकारी डॉ. राकेश कुमार मीणा, पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड, सरपंच कमल कुमार जैन, पंचायत समिति विकास अधिकारी राजेश्वरी यादव, जिला परिषद सदस्य किशन लाल फगोडिया सहित जिला एवं उपखंडस्तरीय विभागों के विभागाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। रात्रि चौपाल के दौरान लावा गांव के व्यापारी संपत कुमार जैन ने अपनी ओर से जिला कलक्टर को 1000 मॉस्क भेेंट किए। जिस पर जिला कलक्टर ने व्यापारी का आभार जताया। रात्रि चौपाल में पूर्व सरपंच सुरेश शर्मा, किसान नेता छोगालाल गुर्जर, एडवोकेट राजेन्द्र राजपुरोहित, गोविन्द चौधरी, चपालाल जैन सहित अन्य प्रबुद्धजन मौजूद रहे जिन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को प्रमुखता से जिला कलक्टर के समुख रख उनके समाधान की मांग की।