उमंग व खुशियों के पर्व दीपावली के पर्व के दौरान कुछ स्थानों पर हुए हादसों से खुशियां मातम में बदल गई व आर्थिक नुकसान का सामना करना पडा। प्राप्त जानकारी के अनुसार पटाखों की चिंगारी से जयपुर रोड स्थित एक बाडे सहित कलमंडा व पचेवर गांव में अलग-अलग स्थानों पर आग लग जाने से चारा, ईंधन जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल व आमजन के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोवर्धन के दिन जयपुर रोड स्थित रामनगर इलाके में नगरपालिका उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम सैनी के बाडे में पटाखे की चिंगारी से आग लग गई जिससे बाडे में रखा दो ट्रॉली चारा जलकर राख हो गया। घनी आबादी क्षेत्र में लगी आग से यकायक अफरा-तफरी मच गई एवं आस-पास के वाशिंदो में दहशत व्याप्त हो गई। मौके पर पहुंची दमकल व मौहल्लेवासियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इसी क्रम में कलमंडा गांव में राजेश चन्देल के बाडे में आग लगने से 5 ट्रॉली, उनियारा खुर्द में रामजीलाल शर्मा के बाडे में आग लगने से 2 ट्रॉली, किरावल गांव में श्याम सुन्दर गुप्ता के बाडे में आग लगने से 5 ट्रॉली, लावा गांव में परशुराम व रामेश्वर खारोल के बाडे में आग गलने से 3 ट्रॉली व शुक्रवार को पचेवर में जगदीश सिंह दारोगा के बाडे में आग लगने से करीब डेढ दर्जन ट्रॉली चारा जलकर राख हो गया। आग से चारा जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।