मालपुरा-जयपुर मार्ग पर अविकानगर टोल के पास एक चलती वेन कार में आग लगने से हडकप मच गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया व वैन लपटों के आगोश में घिरी दिखाई दी। जिसकी सूचना मिलने पर मालपुरा नगरपालिका दमकल मौके पर पहुंची तथा आग पर काबू पाया गया। जानकारी के अनुसार फागी के चकवाडा निवासी नरेन्द्र बंजारा अपने गांव से मालपुरा की ओर आ रहा था इसी दौरान अविकानगर टोल नाके पास चलती हुई वैन कार में शॉटसर्किट होने से वैन कार में आग लग गई तथा देखते ही देखते कार आग के गोले में तब्दील हो गई। गनीमत यह रही कि कार सवार चालक सहित दो अन्य ने कार से कूद कर अपनी जान बचाई। टोलकर्मियों की सूचना पर मालपुरा से दमकल मौके पर पहुंची जहां आधे घण्टे की कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।