अज्ञात कारणों से लगी आग से चारा जलकर राख

0
52

पचेवर-थाना क्षैत्र के आवड़ा से तुंदेड़ा गांव जाने वाले सड़क मार्ग पर चांदडिय़ों की ढ़ाणी में अज्ञात कारणों से लगी आग के कारण एक बाड़े में रखी करीब 10 ट्राली ज्वार की कडबी जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद व मालपुरा से आई दमकल की सहायता से आग पर नियंत्रण करते हुए अन्य बाड़ो में आग को फैलने से रोकने में सफलता प्राप्त की। थाना पुलिस के एएसआई गोपाल लाल ने बताया कि रविवार दोपहर करीब दो-ढाई बजे आवड़ा पंचायत के तुंदेड़ा सड़क मार्ग पर स्थित चांदडिय़ा ढ़ाणी में अज्ञात कारणों से आग लगने की सूचना मिली। इस पर मालपुरा स्थित दमकल के लिए नगरपालिका कार्यालय को घटना से अवगत कराया गया तथा मय जाप्ता पुलिस घटनास्थल के लिए पहुंची। जहां आग पर नियंत्रण करने के लिए पास ही स्थित कुंओं से इंजन व टैंकरों की सहायता से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। परन्तु आग के कारण बाड़े में रखी ज्वार की कड़बी धू-धूकर जल रही थी। तेज गर्मी व आग की लपटो के कारण ग्र्रामीण भी दूर से आग पर नियंत्रया करने का असफल प्रयास कर रहते रहे। लगभग तीन बजे मालपुरा से पहुंची दमकलकर्मियों राकेश कुमार व अशेक शर्मा सहित थाना पुलिस के हैडकांस्टेबल नरेन्द्रसिंह, जवान रामराज जाट, सीताराम, देवीशंकर आदि ने ग्रामीणोंकी मदद व दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया। इस दौरान बाड़े में रखी एक ही परिवार के राजेश पुत्र सकराम जाट की 4 व रामलाल पुत्र श्योकरण की 5 ट्राली ज्वार की कड़बी सहित ईंधन की लकडिय़ो के साथ ही कांटो की बाड़ जलकर राख हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here