बाड़ों में भभकी आग से मचा हड़कंप, देर रात अग्निशमन दल व ग्रामीणों ने पाया काबू

0
49

मालपुरा तीतरिया गांव के बाड़ों में रविवार की देर रात अचानक भभकी आग से गांव में हडकंप मच गया।तेज हवा चलने के कारण देखते देखते आग की लपटें गांव के कई बाड़ों में फैल गई। बाड़ों में आग लगने की जानकारी मिलते ही तीतरिया व आस पास के गांव घटना स्थल पर एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने पहले अपने स्तर पर आग को निजी संसाधनों से बुझाने का प्रयास किया। आग बेकाबू होती देखग्रामीणों ने मालपुरा नगर पालिका के दमदल दल को बुलाया। अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि अग्निशमन दल के अकरम व मोमीन सहित अन्य कर्मचारियों ने देर रात तक ग्राम वासियों के साथ बडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here