पीनणी गांव में शनिवार को एक बाडे में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे बाडे में रखा 6 ट्रॉली चारा जलकर राख हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीनणी गांव में शनिवार को दोपहर बाद बिशन पुत्र जगदीश गुर्जर के बाडे में रखे चारे के ढेर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। तेज हवा के कारण बाडे में लगी आग ने आस-पास पडे चारे के अन्य ढेरों को भी अपने आगोश में ले लिया। ग्रामीणों ने तत्काल ही मालपुरा नगरपालिका कार्यालय को दमकल के लिए सूचना दी व अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास करने में जुट गए। ग्रामीणों की मदद एवं मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक बाडे में रखा लगभग 6 ट्रॉली चारा जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीडीत परिवार को मुआवजा दिलवाए जाने की मांग की है।