क्षेत्र में लगातार बढ़ती चोरी की वारदातों से आमजन में भय

0
82
Fear among the general public due to the ever-increasing theft incidents in the area
Fear among the general public due to the ever-increasing theft incidents in the area

मालपुरा क्षेत्र में इन दिनों बढती चोरी की वारदातों से आमजन में भय व्याप्त हो रहा है तथा पुलिस की सक्रियता की पोल खुलती नजर आ रही है। एक के बाद एक हो रही चोरी की वारदातों से लोगों में आक्रोश व्याप्त हो रहा है। लगातार हो रही चोरी की वारदातों के बावजूद पुलिस के हाथ खाली है जिसके चलते चोरों के हौंसले बुलंद हैं। बीती रात लांबाहरिसिंह में अज्ञात चोरों ने फैंसी स्टोर की दुकान चोरी करने की कोशिश की लेकिन लोगों के जागने पर चोर वहां से भाग छूटे। मामले के अनुसार लाम्बाहरिसिंह कस्बे में रात करीब 1 बजे मुख्य बस स्टैंड पर अज्ञात चोर एक कार में सवार होकर आए। जिन्होंने दुकान मालिक राहुल शर्मा की रिद्धि सिद्धि फैंसी स्टोर की दुकान पर चोरी करने का प्रयास किया। इससे पूर्व चोरों ने दुकान के अंदर बने मकान के बाहर कुंडी लगा दी फिर शटर को ऊंचा कर दिया और चोरों ने दुकान के गल्लो व अन्य सामानों की छानबीन की। लेकिन इसी दौरान लोगों के जागने पर चोर भाग छूटे। शोर सुनकर दुकान के सामने रहने वाले रामदयाल जाग गए और शटर को खुला देखकर चिल्लाने लगे। जिससे आसपास के पड़ौसी उठ गए। हल्ला सुनकर चोर गाड़ी में सवार होकर भागने में सफल हो गए। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। जिस पर थाना अधिकारी नरेंद्र सिंह ने तुरंत मौका मुआयना किया और चारों तरफ चोरों के लिए नाकाबंदी कर दी। लेकिन फिर चोर भागने में सफल रहे। इधर मालपुरा शहर में हुई अलग-अलग वारदातों में चोरों ने जहां एक दुकान का ताला तोड नगदी चुराई वहीं नवीन मंडी में बालकिशन सोनी की दुकान पर दुकानदार की अनुपस्थिति चैनल गेट खोलकर प्रवेश कर गल्ले में रखी लगभग आठ हजार रूपयों की नकदी चुरा कर ले गए। हालांकि यह वारदात सीसी टीवी कैमरों में कैद हो गई। जिसकी थाना पुलिस गहनता से जांच भी कर रही है। पहली वारदात में चोरों ने ट्रक स्टैंड स्थित बोराजी की दुकान का शटर तोड़ कर गल्ले में रखी नगदी पर हाथ साफ कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इतना व्यस्ततम रास्ता और विशेष पुलिस सुरक्षा होने पर भी चोरों की हिम्मत इतनी हो गई कि उन्होंने दुकान का शटर तोड़ नकदी पार कर ली। सुरक्षा की दृष्टि से भी ट्रक स्टैंड क्षेत्र पर विशेष पुलिस जाप्ता तैनात रहता है। दुकानदार ने बताया की गले में से बाकी नगदी शाम को घर ले जाते हैं लेकिन हजार पांच सौ रुपए गले में पड़े हुए थे, उनको चोरों ने पार कर लिया। लेकिन दुकान में पड़ा अन्य सामान की कोई चोरी नहीं हुई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी दी। लगातार हो रही चोरी की वारदातों पर आमजन में रोष व्याप्त है तथा लोगों ने रात्रि गश्त तेज किए जाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here