उपखंड की झाडली ग्राम पंचायत के किशनपुरा गांव में देर रात खेत पर कृषि कार्य के दौरान फॉर्म पोंड में डूबने से एक किसान की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार किशनपुरा निवासी 30 वर्षीय रामेश्वर पुत्र शम्भू नायक अपने खेत पर सिंचाई के लिए फार्म पोंड के पास पाइप लगा रहा था। इसी दौरान अचानक रामेश्वर का पैर फिसलने से वह फार्म पोंड में जा गिरा। जिससे रामेश्वर की मौत हो गई। हालांकि खेत पर कार्य कर रहे परिजनों ने रामेश्वर को फार्म पोंड से बाहर निकाल उपचार के लिए मालपुरा के सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने रामेश्वर को मृत घोषित किया। वही शव को सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया। सवेरे अस्पताल पहुंची लाम्बाहरिसिंह थाना पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी ली। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया।