छोटी काशी के नाम से ख्यातिप्राप्त श्री कल्याण की नगरी डिग्गी धाम पर 6 से 11 अगस्त तक आयोजित होने वाले विश्वप्रसिद्ध लक्खी मेले के दौरान पदयात्रियों की सुरक्षा को लेकर कार्ययोजना तैयार करने के लिए टोंक जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू रविवार को डिग्गी पहुंचे। डिग्गी थाने में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक लेकर मेले के दौरान पुलिस द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में आवश्यक चर्चा की। थाने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोवर्धन लाल सौंकरिया, पुलिस उपाधीक्षक जयसिंह नाथावत, थानाधिकारी हीरालाल मौजूद रहे। सर्वप्रथम एसपी सिद्धू ने अधिकारियों से मेले की जानकारी लेते हुए मेले के दौरान पदयात्रियों की सुरक्षा के लिए किए जाने वाले इंतजामात की जानकारी ली तथा इन इंतजामों को ओर अधिक बेहत्तर बनाने पर सुझाव मांगे। मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, तालाबों एवं घाटों के आस-पास सुरक्षा के उपाय, मंदिर तक पहुंचने वाले रास्ते में पदयात्रियों के प्रवेश व निकासी का रूट तय किए जाने, मंदिर व गर्भगृह की सुरक्षा, चैन-स्नेचर व जेबतराशों से पदयात्रियों का बचाव, बेरिकेटिंग, वॉच टॉवर स्थापित किए जाने, कण्ट्रोल रूम, रिजर्व पुलिस बल की तैनातगी, होटल, धर्मशालाओं सहित डिग्गी में प्रवेश के रास्तो पर सुरक्षा इंतजामों को लेकर व्यापक चर्चा की। एसपी सिद्धू ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में बताया कि मेले के दौरान पदयात्रियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस की ओर से माकूल इंतजाम किए जाऐंगे तथा दर्शनार्थियों को सुगमता से दर्शन करने की सुविधा के साथ-साथ सुरक्षा में किसी प्रकार की कोताही नहीं होने दी जाएगी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने मालपुरा एएसपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधिकारियों के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्थाओं पर चर्चा की।