पालिकाध्यक्ष सोनिया मनीष सोनी ने रविवार को उपखण्ड अधिकारी डॉ. राकेश कुमार मीणा को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ विदाई दी, इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष ने कहा कि डॉ. मीणा जैसे प्रशासनिक अधिकारियों की वजह से मालपुरा भय और कोरोना मुक्त रहा है।
अपने उत्पाद, ब्रांड या प्रतिष्ठान के प्रचार-प्रसार हेतु अखबार व वेबसाइट पर विज्ञापन देने हेतु संपर्क करे
पालिकाध्यक्ष सोनी ने डॉ. मीणा का सम्मान करते हुए उनके कार्यकाल के दौरान की गई सराहनीय सेवाओं के लिए आभार जताया। भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल मालपुरा कार्यालय पर भाजपा अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन के नेतृत्व में एसडीएम राकेश कुमार मीणा का सम्मान कर विदाई दी।
यह भी देखे :- पालिकाध्यक्ष सोनी ने घर- घर औषधीय पौधों का वितरण अभियान का किया शुभारंभ
डॉ. मीणा का जयपुर स्थानांतरण होने पर व सराहनीय सेवा कार्यो के लिये भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कल्याण महाराज की प्रतिमा भेंट कर,माल्यार्पण व साफा पहनाकार स्वागत किया गया गया और विदाई दी गई।
यह भी देखे :- उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए रोटरी क्लब मालपुरा ग्रीन सम्मानित
इस अवसर पूर्व जिला मंत्री नरेंद्र जैन, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सैनी, उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुर्जर, एडवोकेट विनय जैन, चंपालाल जैन, और महामंत्री चंद्र प्रकाश नायक मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा पवन जैन संगम, शहर मंत्री मनीष जैन,भाजपा नेता नंद लाल गुर्जर एडवोकेट उपस्थित रहे।
यह भी देखे :- पशुपालको की आय बढ़ाने के उपायों पर संगोष्ठी का आयोजन