स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महाराणा प्रताप कोलोनी व शास्त्री नगर में देश की आजादी की 77 वां वर्षगांठ पर संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद शोषित वंचित वर्ग के लोगों व महिलाओं द्वारा झण्डा फहराया तथा सभी साथियो द्वारा संविधान की उद्देशिका का वाचन किया गया। पूरे हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर तिरंगा ध्वज फहराया गया।इस अवसर पर लोगों ने देश के अमर शहीदों तथा स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद किया। इसके अलावा अन्य चुने हुए वार्डों में भी सक्रिय साथियो ने भी शोषित वंचित वर्ग के लोगों से झंडारोहण करने की इस मुहिम को आगे बढाया ओर महिला असमानता पर चर्चा की सभी जगह संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया तथा मिठाईयां वितरित की गई। झंडा फहराने के बाद सक्रिय साथियो के साथ तहसीलदार व विकास अधिकारी मालपुरा को मुख्यमंत्री के नाम राजस्थान में महिलाओ के साथ हो रही बलात्कार व हिंसक घटनाओं के विरोध में ज्ञापन दिया। इस अवसर पर उड़ान मानव सेवा संस्थान मालपुरा के अध्यक्ष अध्यक्ष गजेन्द्र बोहरा, प्रेरक नरेन्द्र कुमार वर्मा, रामलाल जोगी, सुवा देवी, सरदार लौहार, हरि लौहार, सायर लौहार, सुवा लाल, संजय, हेमराज, रामअवतार, मुकेश शकर, नरसी, दिलखुश, सुरज, सुरेश, विनोद, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इन्द्रा वर्मा, सहयोगिनी कौशल्या शर्मा, सहायिका गीता रैगर, नेहरू नवयुवक मण्डल बृजलालनगर मालपुरा के सचिव गिरधारी ठागरिया, नैना वर्मा, निकिता शर्मा, जितेन्द्र सुंकरिया, अशोक वर्मा, निर्मल वर्मा आदि सहित सैंकड़ो लोग उपस्थित रहे हैं।