पीपलू करीब एक साल से लगातार ग्रामीणों द्वारा प्रशासन के चक्कर काटने पर आखिरकर जंवाली से खोड़ाजी ढाणी जाने वाले रास्ते का 35 वर्षों पुराना अतिक्रमण मंगलवार को प्रशासन ने पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में हटाने की कार्रवाई की हैं। मामला यह था कि जंवाली से खोड़ाजी ढाणी की ओर जाने वाले खसरा नंबर 430 के रास्ते पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण करके बंद कर दिया था जिससे खोड़ाजी ढाणी के लोगों को अधिक दूरी का चक्कर लगाकर आ जाना पड़ रहा था। इसकी ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर टोंक, उपखंड अधिकारी पीपलू, तहसीलदार पीपलू को कई बार शिकायत भी की। कई बार अतिक्रमण हटाने को लेकर टीमें भी गठित हुई लेकिन हमेशा कार्रवाई नहीं हो पाई। फरवरी माह में तहसीलदार के नेतृत्व में प्रशासन एवं पुलिस अतिक्रमण हटाने भी पहुंचा था लेकिन मौके पर फसल होने तथा अतिक्रमियों की मिन्नत के चलते अतिक्रमण नहीं हट पाया था। ऐसे में मंगलवार को पीपलू तहसीलदार नारायणराम दैया के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम एवं पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाते हुए उक्त रास्ते का खुलासा किया गया हैं। इस अवसर पर ग्राम पंचायत जवाली सरपंच संपत गिरधर सिंह, उपसरपंच सूरजप्रकाश जांगिड़, ग्राम विकास अधिकारी विशाल यादव, कनिष्ठ सहायक रतनलाल यादव, पीपलू गिरदावर श्योजीराम चौधरी, नानेर गिरदावर भगवानसहाय शर्मा, सोहेला गिरदावर बद्रीलाल जाट, जवाली पटवारी गिर्राज गुर्जर, नाथड़ी पटवारी धोलूराम मीणा, पासरोटिया पटवारी आशाराम जाट, नानेर पटवारी अरूण गट्टी, ग्राम पंचायत जवाली सरपंच संपत गिरधर सिंह, उपसरपंच सूरजप्रकाश जांगिड़, ग्राम विकास अधिकारी विशाल यादव, कनिष्ठ सहायक रतनलाल यादव, एएसआई बालकिशन शर्मा आदि मौजूद रहे।