राज्य सरकार के निर्देशानुसार नगरपालिका मालपुरा द्वारा जन आन्दोलन नो एन्ट्री नो मॉस्क के तहत नगरपालिका कार्यालय परिसर से गांधी पार्क,माणक चौक, ट्रक स्टैण्ड, बस स्टेण्ड, व्यास सर्किल तक जागरूकता रैली निकाली गई। नगरपालिका कार्यालय से रैली को नो एन्ट्री नो मॉस्क जन आन्दोलन के प्रभारी मनोज कुमार सोनी, पालिकाध्यक्ष आशा महावीर नामा, ईओ राजूलाल मीणा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली के तहत सोशल डिस्टेसिंग की पालना करते हुए नगरपालिका मालपुरा के कर्मचारी हाथो में तख्तियां पोस्टर और बैनर हाथ में थामे हुए रैली मार्ग पर स्थित सभी दुकानदारों को मॉस्क वितरित किए गए व घरो पर नो मॉस्क नो एन्ट्री के स्टीकर व पोस्टर चिपकाए गए। इस मौके पर पार्षद मरगुब अहमद, मो. शाकिर, मनोनीत पार्षद गजेन्द्र बोहरा, एसआई नीरज चाहर, जमादार राजेश कुमार एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।