पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व को देखते हुए मालपुरा शहर में 2 नवंबर से 4 नवंबर तक चौपहिया वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। थानाधिकारी कैलाश विश्नोई ने बताया कि मालपुरा शहर के व्यास सर्किल से लेकर ज्योति मार्केट तथा महावीर मार्ग व सुभाष मार्ग में 3 दिन चौपाहिया वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा, इसके अतिरिक्त व्यापारियों के माल वाहनों को केवल बम्ब तालाब सुभाष बाजार के मार्ग से ही शहर में प्रवेश की छूट रहेगी। थानाधिकारी ने बताया की आदेशो की अवहेलना करने पर वाहन व वाहन चालकों पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।