डिग्गी कस्बेवासियो ने मंगलवार को चरागाह, सरकारी भूमि, तालाब व कस्बे में हो रखे अवैध अतिक्रमणो के विरुद्ध आवाज बुलंद करते हुए राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार डिग्गी महेश शेषमा को ज्ञापन प्रस्तुत किया। डिग्गी कस्बे के मदन सिंह, हकीम भाई, भंवरलाल,सत्यनारायण,गोपाल,पांचू ,जुगल डांगी सहित दर्जनभर कस्बेवासियो ने अतिक्रमण के खिलाफ आवाज उठाते हुए डिग्गी हल्का क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त किए जाने की मांग की। कस्बेवासियो ने ज्ञापन में बताया कि ग्राम डिग्गी क्षेत्र के हल्का पटवार मंडल में राजनीतिक पहुंच वालों तथा अन्य असामाजिक परिवेश के व्यक्तियों द्वारा चरागाह भूमि पर अवैध अतिक्रमण करके तथा कूट रचित दस्तावेजों के जरिए चरागाह भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर काश्त की जा रही है । इन प्रभावशाली लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं होने से इनके हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जानवरों के लिए रिजर्व भूमि पर अनाधिकृत तरीके से काश्त व निर्माण कार्य किए जा चुके हैं । वहीं सार्वजनिक तालाब पर भी प्रभावशाली लोगों ने अतिक्रमण कर इमारतें बनवा दी है। शमशान भूमि के आसपास भी अतिक्रमण किया जा चुका है। कस्बे वासियों ने ज्ञापन में बताया कि अतिक्रमण की वजह से श्रद्धालुओं को भी आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।