मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना में लगे मैन विद मशीन के तहत लगे कार्मिकों ने जताई पीडा, एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

0
113

मालपुरा – मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा वितरण योजना मे लगे कम्प्यूटर ऑपरेटर/मैन विद मशीन को मुख्यालय पर आए दिन आयोजित होने वाली बैठक, मासिक बैठक व कार्यशालाओं के लिए बुलाया तो जाता है लेकिन उन्हें किसी प्रकार का टीए-डीए नहीं दिया जाता है जिससे यह किराया कार्मिकों को अपनी जेब से भरना पड रहा है। सभी कार्मिकों ने एसडीएम अजय कुमार आर्य को एक ज्ञापन सौंपकर अपनी पीडा से अवगत करवाया है। रामसिंह चौधरी-पीएचसी नगर, रामराज सैनी-सोडा, कमल कुमार सैनी-चांदसेन, मुकेश सैनी-लावा, जयप्रकाश-पचेवर, आशीष कुमार-टोरडी बहादुर सिंह-डिग्गी, तेजपाल-लाम्बाहरिसिंह सहित अन्य कार्मिकों ने ज्ञापन में बताया कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में संचालित सभी उप स्वास्थ्य केन्द्र, आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के काउंटर लगाए गए है जिन पर कार्यरत कार्मिकों को ब्लॉक व जिलास्तर पर आयोजित होने वाले विभिन्न प्रशिक्षणों, समीक्षा बैठक, कार्यशालाओं में तो बुलाया जाता है लेकिन टीए व डीए नहीं दिया जाता है। सभी कार्मिकों ने न्यूनतम दर पर कार्य करने वाले कार्मिकों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए टीए व डीएम की व्यवस्था ब्लॉक कार्यालय के अनटाइप्ड फंड से करवाने का अनुरोध किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here