कर्मचारी बचत एवं शाखा परिषद कोषाध्यक्ष नकवी का जोरदार स्वागत

0
53

जयपुर के सवाई मानसिंह चिकित्सालय में कार्यरत मालपुरा निवासी अशफाक नकवी के एसएमएस में कर्मचारी बचत एवं शाखा परिषद के कोषाध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद पहली बार मालपुरा आगमन पर सम्मान समारोह आयोजित कर स्वागत किया गया। यंग क्लब मालपुरा के तत्वावधान में आयोजित हुए इस सम्मान समारोह में क्लब के सदस्यों द्वारा फूल मालाओं से लाद कर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर नकवी का साफा बंधवाकर सम्मान किया गया। समारोह की अध्यक्षता पूर्व सदर मोहम्मद अली ने की। क्लब के सचिव आरिफ हसन ने बताया कि समारोह में क्लब के सभी सदस्यों ने भाग लिया। इस अवसर पर पूर्व सदर अब्दुल हमीद, वर्तमान कौमी सदरअब्दुल मजीद, सैय्यद अली, इदरीश अली, अल्लादिया, फईम, अब्दुल वहाब प्यारा, अब्दुल वहाब, कोषाध्यक्ष अब्दुल हमीद, रहुफ, राशिद, लतीफ, सलीम, मीनू, सलीम मास्टर, अब्दुल सत्तार, लतीफ मालपुरी, मन्नान, ताहिर, रईस सहित सभी क्लब सदस्यों ने माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन बशीर पीटीआई ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here