तालुका विधिक सेवा समिति मालपुरा द्वारा 1 दिसंबर 2023 को 9 दिसंबर 2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए न्यायालय परिसर मालपुरा में मालपुरा के समस्त बैंक शाखा प्रबंधक, वित्तीय संस्थान, जलदाय विभाग, बिजली विभाग आदि के प्रतिनिधि गण के साथ बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता कृष्ण मुरारी जिंदल एडीजे मालपुरा ने की। बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन व प्री-लिटिगेशन के राजीनामे से अधिक से अधिक प्रकरण निस्तारण के संबंध में चर्चा की गई। उक्त बैठक में सुश्री रेशमा जानवानी एसीजेएम मालपुरा भी उपस्थित रही। साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत 9 दिसंबर 2023 में तालुका मालपुरा के राजस्व न्यायालय व न्यायिक न्यायालयों के राजीनामे से अधिक से अधिक प्रकरण निस्तारित हो इसके लिए तालुका मालपुरा के बीमा कंपनी के अधिवक्ता गण व अभिभाषक संघ के अन्य अधिवक्तागण एवं वरिष्ठ अधिवक्तागण के साथ भी बैठक का आयोजन किया गया।