राजकीय महाविद्यालय मालपुरा में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर बी एल मीणा द्वारा स्वयंसेवकों को नशा मुक्ति एवं पॉलीथिन मुक्त परिसर रखने की जानकारी देकर जागरूक किया। डॉ. सुधीर सोनी ने लघु फिल्म के माध्यम से स्वयं सेवकों को नशा मुक्ति एवं पॉलीथिन मुक्त परिसर हेतु रोचक जानकारी दी। शिविर में स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर में श्रमदान किया। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ अंजना श्रीवास्तव एवं डॉ एस के अग्रवाल एवं डॉ अली हसन उपस्थित रहे।