लम्बे समय से बंद पडी खाद्य सुरक्षा योजना के चयनित पात्रों को एक बार फिर से लाभान्वित किए जाने के मामले को लेकर भाजपा पार्षदों ने सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में अवगत करवाया गया कि राजस्थान सरकार द्वारा गरीब व्यक्तियों के लिये खाद्य सुरक्षा योजना शुरू की गई है जिसमें पात्र व्यक्तियों का चयन होने पर उनको खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत मिलने वाला लाभ दिया जाता है। किन्तु अभी वर्तमान में खाद्य सुरक्षा योजना की वेबसाईट कई दिनों से बन्द हो रखी हैं जिससे गरीब एवं असहाय व्यक्तियों का उक्त योजना में चयन नहीं हो पा रहा है। अभी वर्तमान में पालिका क्षेत्र में कई ऐसे व्यक्ति है जो खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित योग्य है। भाजपा पार्षद युधिष्ठर सिंधी, श्योजीराम शर्मा, महेन्द्र सिंह गंवारिया सहित अन्य मौजूद रहे। पार्षदों ने जनहित को देखते हुए पात्र व्यक्तियों को खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ दिलवाने के लिए शीघ्र योजना शुरू करवाए जाने की मांग की है।