ईद के त्यौंहार को लेकर थाना परिसर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोवर्धन लाल सौंकरिया की अध्यक्षता में शांति समिति एवं एकता मंच की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपखंड अधिकारी डॉ. राकेश कुमार मीणा, पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड, थानाधिकारी रवीन्द्र सिंह शेखावत, नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी सीमा चौधरी, जलदाय विभाग जेईएन सुनीता चौधरी सहित अन्य मौजूद रहे। बैठक में आगामी दिनों में आने वाले ईद के त्यौंहार को शांति एवं भाईचारे के साथ मनाए जाने पर चर्चा की गई। जिसमें सदस्यों की ओर से त्यौंहार पर बिजली, पानी, सफाई की पूर्ण व्यवस्था किए जाने के सुझाव दिए गए। बैठक में मौजूद सभी सदस्यों से लॉकडाउन के दौरान ईद पर्व पर बरती जाने वाली सावधानियों के सम्बन्ध में भी विस्तृत चर्चा की गई जिसमें अधिकारियों ने भी कहा कि त्यौंहार के साथ-साथ परिवार के सभी सदस्यों का जीवन भी बहुमूल्य है। सम्पूर्ण विश्व इस वक्त वैश्विक महामारी कोविड-19 के फैलते संक्रमण से बचाव के लिए जूझ रहा है। ऐसे में सरकार की ओर से जारी की गई एडवायजरी का पालन करते हुए सुरक्षित रहकर पर्व मनाए जाने की आवश्यकता है। पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड ने कहा कि शांति एवं कानून व्यवस्था की पालना के साथ त्यौंहार का आनन्द ले व एक-दूसरे की खुशियों में शरीक हो।